उत्तराखंड-यहां एम्स ने लापरवाही को देखते हुए जताई चिंता,कहीं ये बात

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश -यहां पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्स) ने भी उत्तराखंड में बढ़ते कोविड के आर नॉट काउंट को लेकर प्रदेशवासियों को चेताया है। एम्स के मुताबिक लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह हो गए हैं। ऐसे में एक कोरोना संक्रमित कोविड नियमों का उल्लंघन कर कई लोगों को संक्रमण बांट रहा है। यही हाल रहे तो कोरोना की तीसरी लहर को आते देर नहीं लगेगी। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने प्रदेश में बढ़ते आर नॉट काउंट को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोग सरकार की कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। राज्य में इस वक्त आर नॉट काउंट 1.17 है। लोगों की गैर जिम्मेदाराना हरकतें जारी रही तो देश कभी भी कोरोना से मुक्त नहीं हो पाएगा। यहां आपको आर नॉट काउंट के बारे में भी जानना चाहिए। दरअसल इसके माध्यम से ये पता चलता कि समाज में कोरोना संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है। आर नॉट काउंट का अर्थ है कि जितने लोग संक्रमित हैं, उतने ही लोगों को संक्रमित करेंगे।आर नॉट कांउट बढ़ने के साथ संक्रमण की दर और कोविड की लहर के समय में भी इजाफा होगा। कोरोना के फैलाव को नियंत्रित रखने और महामारी के अंत के लिए आर नॉट आउट संख्या एक से कम होनी चाहिए। अगर आर नॉट काउंट 1.2 है तो इसका मतलब है कि 100 संक्रमित लोग अन्य 120 लोगों को संक्रमित करेंगे। जबकि .9 का मतलब है कि 100 व्यक्ति 90 लोगों और .8 का अर्थ है कि 100 लोग 80 लोगों को संक्रमित करेंगे। एक अध्ययन के मुताबिक भारत के आठ राज्यों में आर नॉट काउंट एक से ऊपर चला गया है। मिजोरम में आर नॉट काउंट 1.56, मेघालय में 1.27, सिक्किम में 1.26, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 1.17, मणिपुर में 1.08, केरल में 1.2 और दिल्ली में 1.01 है। राज्य में कोविड कर्फ्यू में छूट के बाद से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आवागमन की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बाबा केदार के द्वार पहुंचे सीएम धामी, पूजा-अर्चना कर मांगा प्रदेश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999