उत्तराखंड-एक बार फिर स्थगित हुई भारतीय थल सेना की लिखित परीक्षा

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ -यहां पर भारतीय थल सेना की होने वाली लिखित परीक्षा जो कि 25 जुलाई से थी उसे एक बार फिर से आयोग द्वारा स्थगित कर दिया गया है कार्यालय पिथौरागढ़ की ओर से रविवार 25 जुलाई को होने वाली पिथौरागढ़ व चम्पावत के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एक बार फिर स्थगित हो गई है। आश्चर्य की बात ये है कि कोविड के चलते यह लिखित परीक्षा तीसरी बार स्थगित हो चुकी है। इससे अभ्यर्थियों में मायूसी छा गई है।गौरतलब है कि थल सेना भर्ती कार्यालय के अधीन 15 फरवरी से 22 फरवरी तक सेना छावनी रानीखेत में पिथौरागढ़ व चंपावत के युवाओं की भर्ती रैली आयोजित की गई थी।

जिसके बाद भर्ती के शारीरिक व चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की 25 जुलाई को लिखित परीक्षा निर्धारित की गई थी, लेकिन एक बार फिर से परीक्षा स्थगित कर दी गई है।सेना भर्ती कार्यालय के हवाले से जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।बता दे कि इससे पहले भी 25 अप्रैल व 27 जून को दो बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिखित परीक्षा स्थगित की जा चुकी है। थल सेना के ऐसे लिखित परीक्षा के स्थगित होने से अभ्यर्थियों के हाथों निराशा लगी है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बागेश्वर में 152वीं गॉंधी जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी