दिल्ली से एक व्यक्ति उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जा रहा था, पहाड़ में सफर करने के दौरान व्यक्ति अचानक चलती कार में बेहोश हो गया, व्यक्ति को जब होश आया तो उसने अपने आप को अस्पताल में पाया।
दरअसल उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में बताया गया है कि 45 वर्षीय एक व्यक्ति जब दिल्ली से टिहरी गढ़वाल की यात्रा पर था तो अचानक चलती कार में वह बेहोश हो गया, यह घटना टिहरी गढ़वाल के पास भद्रकाली चौकी की है।
इस चौकी पर कांस्टेबल संजय कुमार और होमगार्ड सुरेश की तैनाती थी, डीजीपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कांस्टेबल संजय कुमार और होमगार्ड सुरेश ने जब बेहोश व्यक्ति को दिखा तो तुरंत उसको सीपीआर दिया और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया।
कांस्टेबल संजय कुमार और होमगार्ड सुरेश की तत्परता के कारण इस व्यक्ति की जान बच गई, दरअसल व्यक्ति को चलती गाड़ी में दिल का दौरा पड़ गया था, सही समय पर प्राथमिक चिकित्सा मिलने और अस्पताल पहुंचाने के कारण व्यक्ति की जान बच गई। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार की ओर से कांस्टेबल और होमगार्ड की जमकर तारीफ की गई है।