देहरादून –राज्य के गढ़वाल मंडल में थाने चौकी में अब जरूरत आबादी व पर्यटकों के लिहाज़ा से री स्ट्रक्चर की बड़ी तेयारी शुरू हो गई है।उत्तरकाशी व टिहरी जिले में इसका बड़ा असर दिखेगा। साथ ही साथ चारधाम हाई वे निर्माण योजना के साथ ही मार्ग पर पुलिस उपस्थिति का नया खाका तैयार होगा।मार्ग बढ़ने व नई जरूरतो के मद्देनजर राज्य पुलिस के प्रवक्ता व एडीजी गढ़वाल मंडल के भ्रमण से लौटे है।
एडीजी अभिनव कुमार ने बताया है कि इसके साथ ही ऐसे स्थान जहाँ थानां संचालित हों रहे है अस्थायी भवन है को स्थायी करने व निर्माण और दुरुस्त करने की भी तेयारी है।कप्तानों से जल्द से जल्द प्रस्ताव मांगा गया है। टिहरी झील का अलग से थानां बनाने के विचार के साथ ही चारधाम हाई वे मार्ग जो कि नया बन रहा है पर पुलिस वाहन व और अधिक मौजूदगी बढाने पर भी विचार है। एडीजी ने बताया कि पहले व मौजूदा स्थिति में थाना स्तर का दायरा बढ़ा है जबकि गतिविधियों जैसे पर्यटन उधोग में इजाफा हुआ है इन सबके दृष्टिगत एक बड़े री अरेंजमेंट की तैयारी है