उत्तराखंड- चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आईटीबीपी जवान की मौत

खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून से आईटीबीपी जवान की मौत की इस महीने की दूसरी खबर सामने आ रही है, इससे पहले एक जवान की मशीन से घास करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बता दे कि आईटीबीपी जवान की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे कॉलोनी में सनसनी फैल गई है। जवान को लेकर जानकारी मिली है कि वो मूल रूप से बुलंदशहर यूपी का निवासी था। पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के देवसिंह मैदान में बहुउद्देशीय विधिक चिकित्सकीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया

पता चला है कि यूपी, बुलंदशहर जिले की शिकारपुर तहसील में छतारी थाने के अंतर्गत ग्राम कानेन्नी पेगरामपुर निवासी जितेन्द्र कुमार (35 वर्ष) पुत्र रघुराज आइटीबीपी में जीडी कांस्टेबल थे। बीती रात करीब 10:30 बजे वह शहीद स्व. रामुलाल गेंगर बैरक की चौथी मंजिल में सोने गए थे। आज मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे उन्हें बैरक के आंगन में पड़ा देखा गया। जिसके बाद साथी कर्मचारी उन्हें श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना पर बसंत विहार पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्टया इसे हादसा माना जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999