उत्तराखंड-यहां हाईवे पर घुडसिल के पास आया भूस्खलन, यातायात ठप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। पहाड़ों में भूस्खलन के चलते हर दिन सौ से अधिक मार्ग बंद हो रहे हैं। इसके साथ ही पहाड़ों में आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। जिसके चलते पहाडों पर सफर करने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।

वहीं बदरीनाथ हाईवे पर घुडसिल के पास भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बाधित है। मार्ग को खुलवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं बदरीनाथ हाईवे में विष्णु प्रयाग से आगे बलदौडा पुल के पास अवरुद्ध मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया है।

यह भी पढ़ें -  दुल्हन ने वकील दूल्हे को फ्लैट पर ले जाकर बनाया बंधक, बोली- 15 लाख लेकर ही छोडूंगी

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश की सम्भावना है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999