उत्तराखण्ड महोत्सव (राज्य स्थापना दिवस) पूरे जनपद में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड महोत्सव (राज्य स्थापना दिवस) पूरे जनपद में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्य स्थापना दिवसर के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाईन रूद्रपुर में सम्पन्न हुए। मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास, गन्ना विकास, चीनी उद्योग, भाषा एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री यतीश्वरानन्द ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। श्री यतीश्वरानन्द ने राज्य आन्दोलन के दौरान शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया, श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, अनिल चैहान, देवकी बिष्ट, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुॅवर आदि भी शामिल थे।


इस अवसर पर श्री यतीश्वरानन्द ने कहा कि राज्य आनन्दोंलन के दौरान शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों के उत्तराखण्ड की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य गठन से अब तक बहुत कुछ पाया है और बहुत कुछ पाना बाकी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक राज्य को सर्वश्रेष्ठ एवं आदर्श राज्य बनाने की दिशा में सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यय राज्य को सुशासित, विकसित एवं आदर्श राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी न हो तथा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हों,इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न रोजगारपरक योजनाऐं चलायी जा रहीं है। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह तथा अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार ने भी शहीदों को नमन करते हुए अपने विचार रखे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति अपने-अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभायें, यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए गरीब, असहाय एवं विकास की मुख्य धारा से पिछड़े हुए लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनढ़ न रहे तथा सभी साक्षर एवं शिक्षित हों, अक्षम को सक्षम बनाने की दिशा में कार्य किये जायें।
कार्यक्रम में श्री यतीश्वरानन्द ने कोविड-19 एवं दैवीय आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 व्यक्तियों जिसमें सूचना विभाग से सोशल मीडिया समन्वयक अनूप कुमार झा, पीआरडी विजय कुमार, पूनम पन्त, मत्स्य विभाग से ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक रविन्द्र कुमार, मछुवा ओम प्रकाश, ग्राम्य विकास विभाग के सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र पन्त, वीडीओ रऊफ हसन, सुन्दर सिंह बसेड़ा, उमेश चन्द्र जोशी, वाहन चालक श्याम लाल, कम्प्यूटर आॅपरेटर बिट्टू सिंह, नगर से सफाई निरीक्षक उदयवीर सिंह, राजस्व विभाग से प्रभारी तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, डाटा एन्ट्र आॅपरेटर प्रेम मोहन सिंह, युवा कल्याण से कार्यालय सहायक राजेन्द्र लाल वर्मा, उद्यान विभाग से ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक रवीन्द्रजीत सिंह, सुभाष रयाल, टीसी जोशी, आरके सिंह, उद्यान निरीक्षक बलवन्त राम, वैयक्तिक सहायक शिल्पी रानी, चिकित्सा विभाग से डाटा एन्ट्री आॅपरेटर संगीता जोशी, प्रकाश, धनवीर, एलटी विनीत कुमार, फार्मेसिस्ट खजान सिंह रिल्कोटिया, नीरज चिलवाल एएनएम पूजा छाबड़ा, आशा, सुनीता कोरंगा, वाहन चालक शुभम कुमार, नर्सिंग आॅफीसर नोरीन सोनिया बैली, अनुसेवक कैलाश चन्द्र जोशी, महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री दीपा सिंह, कक्ष सेवक नन्हें सिंह, खेल विभाग से वाहन चालक गोविन्द राम आर्य, पंचायतीराज विभाग से एडीओ पंचायत ललित सिंह ग्वाल, राजपाल सिंह चैहान, वीपीडीओ विनोद गिरी, जसवीर सिंह, सतीश सैनी को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया। अन्तराष्ट्रीय पैरा बेटमिंटन खिलाड़ी शरदचन्द्र जोशी, राष्ट्रीय खिलाड़ी पैरा एथलैटिक्स दुर्गादत्त रूबाली, राष्ट्रीय खिलाडी एथलैटिक्स गुरदीप सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी हैण्डबाॅल पवित्रा थापा, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता कोमल बत्रा को भी सम्मानित किया गया।
उत्तराखण्ड महोत्सव में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’’विकल्प रहित संकल्प, नये इरादे युवा सरकार, उत्तराखण्ड विकास के स्वर्णिम पथ पर’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया। विभिन्न सांस्कृतिक दलों, पुलिस विभाग व विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्र्रस्तुत किये गये, जिनका उपस्थित जनसमूह ने भरपूर आनन्द लिया।
उद्यान के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले 7 प्रगतिशील किसानों यतिन सिंघल, नन्द कुमार, गुरूबक्श सिंह, हरनाम चन्द्र, अमल राय, भूपेन्द्र शर्मा, अर्जुन सिंह धामी को भी सम्मानित किया गया। अच्छा कार्य करने वाली विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 12 महिलाओं ज्योति भट्ट, गंगा राणा, शिक्षा राणा, सुरेन्द्री देवी, चन्द्रमणी दास, मलकीत कौर, उमा जोशी, शारदा देवी, फूलमाला ढाली, विमला देवी, अनीमा हल्दार, सुमित्रा राणा को भी सम्मानित किया गया। ओपन क्रोस कन्ट्री रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान नीरज नेगी, द्वितीय शुभम डाबरे, तृतीय भीम, चथुर्त मनोज, पंचम स्थान पर रहे सचिन, छटे स्थान पर रहे भूपेन्द्र सिंह के साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम काजल गौड़, द्वितीय जसकिरन कौर, तृतीय मानसी सिंह, चतुर्थ बलजिन्दर कौर, पंचम साक्षी छटे स्थान पर रही विनीता को भी सम्मानित किया गया।
लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत कृषक दीपक मल्होत्रा, चरनजीत सिंह, प्रमोद कुमार को ट्रैक्टर तथा दलबीर सिंह, नन्द कुमार चरनजीत सिंह को पाॅवर स्प्रे वितरित किये गये।
कार्यक्रम में स्वामित्व योजनान्तर्गत 6 व्यक्तियों राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, रितु शर्मा, भूषण लाल, सतविन्दर सिंह एवं गुरविन्दर सिंह को स्वामित्व कार्ड दिये गये। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 15 लाभार्थियों नाजमी, तबस्सुम, सिमरन कौर, निशा, सुशीला शर्मा, सकीना, कृष्णा मिस्त्री, नन्हीं, संगीता सती, रीना राणा, खुशनुमा, संगीता, हरसीन जहाॅ एवं रौनक परवीन को महालक्ष्मी किट दी गयी। सेवायोजन विभाग द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 4 व्यक्तियों संगम वर्मा, मौसीन, शीतल रानी व मंजू पाण्डेय को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 9 मतदाताओं दीपक दिवाकर, हर्ष बत्रा, करन, शोएब रजा, चेतन भट्ट, धनन्जय सिंह, स्मृति ईनीश दयाल, महिनी मिस्त्री, लवमण्डल को पहचान पत्र वितरित किये गये। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से श्री यतीश्वरानन्द ने भवनेश, किरन, सुभरात मण्डल, राधेश्याम को कान की मशीन तथा जय सरकार, आकाश, सुन्नी कौर को व्हील चैयर, इरफान को वाॅकर, मनेश्वर दयाल को स्टिक व रानी, सुरेश, सुरेन्द्र सिंह, निजामुद्दीन को ट्राई साइकिल वितरित की।
कार्यक्रम में मत्स्य, चिकित्सा, कृषि, उरेड़ा, उद्यान, सूचना एवं लोक सम्पर्क, एनआरएलएम, उद्योग, समाज कल्याण, राजस्व, पुलिस, ग्राम्य विकास, पूर्ति विभाग, आपदा प्रबन्धन, डेयरी, शिक्षा, पर्यटन, लीड बैंक, सहकारिता, श्रम विभाग, सेवायोजन, निर्वाचन, जल संस्थान, वन विभाग, महिला कल्याण, पंचायतीराज, पशुपालन, बाल विकास आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां शराब की दुकानों में ओवररेट शिकायतों पर शुरू हुई कार्रवाई

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी डाॅ.ललित नारायाण मिश्र, जाय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ओसी कलैक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डाॅ.महेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.सुनीता चुफाल रतूड़ी, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिह मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, महाप्रबन्धक उद्योग चन्चल बोरा आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999