उत्तराखंड- यहां देवी -देवताओं के नाम पर मीट की दुकान,आक्रोश

खबर शेयर करें -

राज्य के टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां के धनौल्टी इलाके का मामला है। जहां थत्यूड़ बाजार में देवी-देवताओं के नाम पर मीट की दुकान खोलने को लेकर लोगों में गुस्सा है। लोगों ने थत्यूड़ व्यापार मंडल से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई। थत्यूड़ बाजार के पास एक जगह है सुक्टयाणा बाजार। यहीं पर व्यापार मंडल थत्यूड़ की नाक के नीचे एक मीट की दुकान खोली गई है। जिसको लेकर लगातार विवाद हो रहा है। विवाद की वजह है दुकान पर लिखा गया नाम। मीट की दुकान का नाम “लक्ष्मी मां काली मटन चिकन शॉप” रखा गया है।दुकान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों में गुस्सा भड़क उठा। लोग आपत्ति जताने लगे। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस धरती को देवी-देवताओं की भूमि के रूप में पहचाना जाता है, वहां मांस की दुकान चलाने के लिए देवी-देवताओं का नाम इस्तेमाल करना आपत्तिजनक है।

यह भी पढ़ें -  मंडल रेल प्रबंधक ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

यह हमारी सनातनी आस्था पर प्रहार है। आचार्य रविंद्र दत्त लेखवार ने कहा कि अगर किसी ने गलती से ये नाम लिख भी दिया है तो तुरंत इस पर संशोधन करें, वरना गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। विश्व हिन्दू परिषद ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शिकायत किए जाने के बावजूद व्यापार मंडल इस मामले में मूकदर्शक बना हुआ है। वहीं थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने मामले में तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोगों की आपत्तियों पर एक्शन लेते हुए दुकान से नाम को हटवाया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999