उत्तराखंड -मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश अलर्ट

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार (6 जुलाई) के लिए रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  प्रेग्नेंट हुई 16 वर्षीय बेटी तो आगबबूला हुआ पिता, कर डाली 61 साल के बुजुर्ग की हत्या

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है। 6 जुलाई से 8 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मूसलधार बारिश के आसार हैं। लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

सात जिलों में सामान्य से अधिक बारिश

यह भी पढ़ें -  बुजुर्ग महिला रास्ता भटक गई है उसके कोई वारिस है तो इसका संज्ञान ले

इस बार मानसून के शुरुआती दौर में ही कई जिलों में औसत से कहीं ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है। चमोली में 242%, बागेश्वर में 217%, उत्तरकाशी में 107% अधिक बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा अल्मोड़ा, देहरादून, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भी सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है। हालांकि कुछ जिलों में अब भी सामान्य से कम बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें -  Ola-uber की तर्ज पर अब आपको मंजिल तक पहुंचाएगी महिलाएं, जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

तापमान स्थिर, गर्मी से राहत

राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान में स्थिरता बनी हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 31.4°C, पंतनगर में 35°C, मुक्तेश्वर में 20.2°C, जबकि नई टिहरी में 22.8°C दर्ज किया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999