उत्तराखंड मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेज अलर्ट

Ad
खबर शेयर करें -

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी तेज से अति तेज बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा शटल बस सेवा का किराया बढ़ाने पर जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया कड़ा विरोध डीएम को दिया ज्ञापन


मौसम विज्ञान की माने तो प्रदेशभर में पांच अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी(Uttarakhand Weather Today) रहेगा। खासकर पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिससे वहां परेशानियां बढ़ सकती है। इसलिए सतर्कता बढ़तने की सलाह दी गई है।


देहरादून की बात करें तो आज सुबह से ही यहां तेज बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में भारी बारिश के साथ आंधी, बिजली और तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती है। स्थिति को देखते हुए डीएम ने सभी शासकीय, गैर-शासकीय और निजी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी है।

यह भी पढ़ें -  देवखड़ी नाले में बहे युवक का शव बरामद, जंगल में मिली डेड बॉडी, परिजनों में मचा कोहराम

इन जिलों के लिए ऑरेज अलर्ट जारी
पूर्वानुमान के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी तेज से अति तेज बारिश होने के आसार हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999