उत्तराखंड-यहां फाइनेंस कंपनी लगाया ग्राहकों को लाखों का चूना

खबर शेयर करें -

हरिद्वार- यहां पर एक फाइनेंस कंपनी ने कई ग्राहकों को चूना लगाकर फरार हो गई बता दे कि मामला लक्सर का है। जानकारी मिली है कि कंपनी संचालक करीबन पचास से अधिक ग्राहकों की लाखों की राशि लेकर चम्पत हो गया है। इस मामले में ग्राहकों समेत कम्पनी के कर्मचारियों ने भी कोतवाली पहुंचकर कंपनी संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। कंपनी की कर्मचारी अवंतिका ने पुलिस को दी तहरीर में शिकायत की कि मोहमदपुर बुजुर्ग गाँव के एक युवक ने लक्सर में फाइनेंस कंपनी खोली थी।

यह भी पढ़ें -  एसबीआई आरसेटी, चम्पावत की जिला स्तरीय स्थानीय सलाहकार समिति, जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में की

जहां वो नौकरी करते थे। क्षेत्र के पचास से अधिक लोगों को लाखों का लोन देने के सपने दिखाकर उनसे फाइल बनाने के नाम पर प्रत्येक से तीन हजार की राशि वसूली थी. कर्मचारियों का आरोप है कि संचालक ग्राहकों का तमाम पैसा ऐंठ कर गुपचुप तरीके से चंपत हो गया और ग्राहक अब उन्हें परेशान कर रहे हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999