राज्य में जब से कर्फ्यू लगाया गया उसके बाद से अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और जहां पुलिस के द्वारा बार-बार अवैध शराब के कारोबारियों के ऊपर लगाम कसने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं उसके बावजूद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और एक ऐसा मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सामने आया है यहां पर पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।और धारा चौकी पुलिस के हाथ भी एक तस्कर चढ़ा है, जिसके पास से 50 पव्वे बरामद किए गए।
देहरादून के रायपुर थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को तपोवन पुल रायपुर के पास दो कारों को रोककर पूछताछ की गई। जिसमें यश चौधरी निवासी दसमेश विहार रायपुर, अंकित चौहान निवासी ओल्ड सर्वे रोड डालनवाला, गौरव राणा निवासी मंगलुवाला नालापानी व दीपक कुमार निवासी तपोवन रोड सवार थे। उनके पास से कुल 48 बोतल व 624 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
कोतवाली नगर के तहत धारा चौकी पुलिस भी मंगलवार देर रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान विशाल चावला निवासी चुक्खू मोहल्ला को 50 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।