उत्तराखंड- यहां पुलिस ने10.06 ग्राम स्मैक और 3400 रुपये के साथ महिला को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

खटीमा।यहां पुलिस ने एक महिला स्मैक बेचते पकड़ा बता दे कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला टिनशेड तिराहे से करीब 50 मीटर दूर संतना गांव की ओर स्मैक बेच रही है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा है। सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और नशा बेच रही महिला को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिला का नाम किरन सैनी है, वो राजीवनगर की रहने वाली है।तलाशी के दौरान किरन के पास से 10.06 ग्राम स्मैक और 3400 रुपये बरामद हुए। पुलिस के अनुसार महिला लंबे वक्त से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रही है। उसे खिलाफ झनकईया और खटीमा कोतवाली में 10 केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां ऋषिकेश एम्स और नेशनल हेल्थ मिशन ने संयुक्त रूप से स्वास्थ शिविर का किया आयोजन

गुंडा अधिनियम के तहत भी एक मामला विचाराधीन है। केलाखेड़ा में भी दो लोग स्मैक के साथ पकड़े गए हैं। यहां पुलिस ने दो बाइक सवार लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 53.77 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों की पहचान वारिस और मोहम्मद सगीर के रूप में हुई। दोनों बरेली के रहने वाले हैं। पुलिस को आरोपी युवकों के नशे की खेप लेकर जिले में दाखिल होने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों को नशे की खेप के साथ धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी वारिस से 32.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जबकि सगीर से 21.64 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999