उत्तराखंड के जसपुर के बडियोवाला में सोमवार को हुई युवक की हत्या का राज उधमसिंह नगर के डॉग स्कॉयड की फीमेल डॉग कैटी नें चंद सेकेंड में ही खोल दिया. उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए कैटी की जमकर तारीफ की. साथ ही कैटी को इस महीने एम्प्लॉई ऑफ द मन्थ देने की घोषणा भी कर डाली है.
दरअसल, जसपुर पुलिस को सूचना मिली कि गांव बडियोवाला में गेंहू के खेत मे शाकिब नाम के व्यक्ति का शव पड़ा है जिसके शव को परिजन घर पर ले गए हैं. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जसपुर, प्रकाश सिंह दानु पहुंचे, जहां पर मृतक शाकिब का शव उसके घर पर रखा हुआ था. शव के शरीर पर चोट के निशान देखने के बाद ऐसा लगा कि शाकिब की हत्या की गई है. मृतक के पिता द्वारा बताया गया कि मेरा बेटा दानिश, निजाम और रजा के साथ था जिसके बाद गेहूं के खेत में पुलिस पहुंची और गेहूं के खेत में युवक का शव मिला.
जसपुर पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया. मृतक के खून से सने कपड़ों को डॉग स्क्वायड की फीमेल डॉग कैटी ने जैसे ही सूंघा तो वह तुरंत ही उस ओर दौड़ पड़ी जहां काशिम, निजाम और रजा को शिनाख्त हेतु खड़ा किया गया था. कैटी नें काशिम को पकड़ लिया और उस पर झपटते हुए उसे गिरा दिया. पुलिस को समझते देर नही लगी कि काशिम ही इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी है.
पुलिस द्वारा काशिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने की बात कबूल करते हुए बताया कि वह मृतक शाकिब के साथ स्मेक और गांजे का नशा करने के लिये खेत मे गया था जहां पर उसका झगड़ा शाकिब से हो गया. झगड़े में शाकिब के द्वारा उसके परिजनों को गाली गलौज देने के बाद उसकी अपनी बेल्ट से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को गेहूं के खेत मे फेंककर भाग गया.
कैटी को दिया जाएगा एम्प्लॉई ऑफ द मन्थ
उधम सिंह नगर पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम की फीमेल डॉग कैटी 8 वर्ष की है, वर्ष 2016 से वह जिले की डॉग स्कॉयड टीम की सदस्य है. जर्मन शेफर्ड नस्ल की फीमेल डॉग कैटी पूर्व में भी कई अहम खुलासे कर चुकी है. हत्या के इस राज को मात्र कुछ ही सेकेंड में कैटी द्वारा खोले जाने से खुश एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ मंजू नाथ टीसी ने कैटी को ढाई हजार रुपये का इनाम दिए जाने के साथ ही उसे एम्प्लॉई ऑफ द मंथ का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
एसएसपी उधमसिंह नगर मंजू नाथ टीसी ने बताया कि हत्या के बाद काशिम ने मृतक शाकिब के शरीर पर ब्लेड से इस तरह निशान बना डाली कि ऐसा प्रतीत हो कि उसे किसी जानवर नें हमला कर मार दिया है परंतु कैटी नें उसको पकड़कर सारे मंसूबो पर पानी फेर दिया.