उत्तराखंड(दुखद ख़बर): यहाँ भूस्खलन से मकान गिरने से मलबे में दबकर 22 वर्षीय युवक की मौत !

खबर शेयर करें -


पिथौरागढ़: शुक्रवार तड़के अस्कोट क्षेत्र के रसगाड़ी में एक भयंकर भूस्खलन ने युवक भुवन जोशी (22) की जान ले ली। ओजपाली तोक के पास पहाड़ी से अचानक आए मलबे और बोल्डर ने ललित मोहन जोशी का मकान ध्वस्त कर दिया। भुवन अपने कमरे में सो रहे थे और मलबे में दब गए।


ग्रामीणों ने बताया कि मलबा इतना भारी था कि घर की दीवारें और छत टूट गईं। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर भुवन का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी - सरकारी रास्ते को ही भूमाफियाओं ने नौ लोगों को बेच दी,15 बरसों के बाद मुकदमा दर्ज


तहसीलदार पिंकी आर्या ने बताया कि मृतक के परिवार को तुरंत सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए लगातार निगरानी रख रहा है।

स्थानीय लोग अभी भी सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भूस्खलन की यह घटना उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा के महत्व की याद दिलाती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: धारावाहिक सीआईडी के दया,व राज बब्बर के बेटे बॉलीवुड अभिनेता आर्य बब्बर की शूटिंग देखने लोगो की उमड़ी भीड़


पुलिस ने कहा कि भूस्खलन के कारणों की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999