उत्तराखंड- यहाँ ट्रैन से कटकर 25 वर्षीय युवक ने दी जान,पास नही मिला पहचान का कोई दस्तावेज

खबर शेयर करें -

राज्य के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु होने की खबर सामने आ रही है बता दें कि मामला काशीपुर के गिरीताल रेलवे फाटक के पास का है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ की। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। शव के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। युवक के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।सोमवार सुबह गिरीताल क्षेत्र में स्थित रेलवे फाटक के गेटमैन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि एक युवक ट्रेन से कट गया है। उसका छतविछत शव पटरी पर पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों से उसके विषय में पूछा तो कोई जवाब नहीं दे पाया।ऐसा कोई नहीं मिला जो मृतक को जानता हो। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शिनाख्त फिर भी नहीं हो सकी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 साल होगी। शव के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। ऐसे में सवाल आ रहा है कि युवक ने अपनी पहचान के सारे सबूत पास से हटाकर आत्महत्या क्यों की? जबकि वह शिनाख्त संबंधी कोई दस्तावेज पास में रखकर भी आत्महत्या कर सकता था।

यह भी पढ़ें -  हंस फाउंडेशन में राज्य को कराई30 एंबुलेंस उपलब्ध, सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ

कोतवाली पुलिस को आशंका है कि युवक बाहर से आया होगा और उसने यहां ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।हालांकि ऐसा कोई नहीं मिला है जिसने उसे ट्रेन से कटते हुए देखा होगा। जिस तरह से उसका शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ है उससे प्रतीत होता है कि वह स्वयं ही आत्महत्या करने के इरादे से पटरी पर लेटा होगा और ट्रेन आने पर उसकी चपेट में आ गया। इंस्पेक्टर कोतवाली जीबी जोशी ने बताया कि शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव के शिनाख्त के बाद बाकी जानकारी का पता चलेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999