राज्य के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शेर से हत्या की वारदात सामने आ रही है बता देगीदो दिन से लापता एक राज मिस्त्री का शव उसके ही साढू भाई के पड़ोस में रहने वाले एक फुटवियर व्यापारी के गैराज के अंदर एक छोटे से कमरे से लाश मिली है। गैराज में लाश होने का पता तब चला दोपहर फुटवियर व्यापारी का चालक गाड़ी निकालने के लिए गैराज में गया। वहां खून पड़ा देख उसने अपने मालिक को मामले की जानकारी दी। इसके बाद गैराज के अंदर बना एक कमरा खोला गया तो उसमें लापता राज मिस्त्री का शव पड़ा मिला। सूचना पर एसपी, सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार पुष्पक विहार कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय जाकिर हुसैन राजमिस्त्री का काम करता था। उसके घर में पत्नी शबनम, तीन बेटे मोहम्मद जीशान, मोहम्मद शुबूर और मोहम्मद इब्राहिम है। जीशान विदेश में नौकरी करता है। 18 जून की शाम को वह घर से यह कहकर निकला कि वह अपने साढ़ू भाई काजीबाग निवासी रईस के घर दावत खाने जा रहा है। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को भी दी। उसके परिजन उसकी तलाश में जुटे थे।
दोपहर को काजीबाग निवासी फुटवियर व्यापारी और जाकिर के साढू भई रईस के पड़ोस में रहने वाले सरताज ने अपने कार चालक को गैराज से गाड़ी निकालने के लिए कहा तो गैराज में उसने खून ही खून बिखरा देखा। उसने सरताज को यह बात बताई।
बरामदे में कुर्सी से लेकर फर्श तक खून ही खून फैला पड़ा था। बाद में गैराज में बने एक छोटे कमरे को खोला गया तो उसमें जाकिर का शव मिला। सूचना पर एसपी प्रमोद कुमार, सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, प्रभारी कोतवाल गोविंद प्रसाद जोशी, एसएसआई देवेंद्र गौरव, कटोराताल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश, बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज रविंद्र बिष्ट, दीपक जोशी सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है। शव का पंचनामाकरवा कर पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।