उत्तराखंड- यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरा पहाड़ टूट कर आया सड़क पर

खबर शेयर करें -

राज्य में बारिश के चलते भूस्खलन के काफी खबरें सामने आ रही है बता दें कि इसी को लेकर एक बड़ी खबर चमोली क्षेत्र के सामने आ रही है जहाँ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर भनेरपाणी में एक पूरी पहाड़ी भरभराकर सड़क पर आ गिरी। इससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गय। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पहाड़ी के सड़क पर गिरने की घटना का वीडियो बना लिया.चमोली जिले में पीपलकोटी और पाखी के बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर भनेरपाणी में पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया. इससे साथ ही सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर खाई में जा गिरा. हालांकि किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है,

यह भी पढ़ें -  टेंट बना सेना के 22 वर्षीय जवान का काल, मौके पर मौत

लेकिन मंजर इतना खौफनाक था कि कुछ देर के लिए हाइवे पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं. इस भूस्खलन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बड़े-बड़े बोल्डरों के साथ पेड़ भी तिनकों की तरह बिखर गए हैं. हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड के अनुसार बीती रात्रि करीब 8 बजे हाईवे सुचारू कर दिया गया था, लेकिन गनीमत रही की जब यह घटना हुई तब हाईवे के दोनों ओर वाहन खड़े थे, लेकिन समय रहते वाहन चालकों ने अपने वाहनों को वहां से हटा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999