राज्य के हरिद्वार जिले के अंतर्गत रुड़की क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है झबरेड़ा विधायक को खरी-खोटी सुनाने वाले मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भक्तोवाली में क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल का विरोध कर खरी-खोटी सुनाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में विधायक के पीए की ओर से एससीएसटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।
यहां पर क्षेत्रीय विधायक के पीए ने गांव भक्तोवाली निवासी पंकज पुत्र महकार, महकार पुत्र काला को नामजद व तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ थाना में एससी-एसटी के तहत 20 मई को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में बताया कि 19 मई को विधायक देशराज कर्णवाल गांव भगतोवाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए थे। गांव भगतोवली के ही कुछ लोग जो वहां पहुंच गए थे। कुछ लोगों ने विधायक द्वारा कुछ भी विकास कार्य न कराए जाने को लेकर खरी खोटी सुना दी थी। जिसे लेकर 20 मई को पंकज व महकार व तीन अज्ञात के खिलाफ थाना झबरेड़ा में विधायक की ओर से एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराया गया था।एसओ रविंद्र कुमार का कहना है कि गांव भक्तोवाली निवासी रोहताश पुत्र रफल सिंह को उक्त मामले में उसके घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।