क्रिकेट के मैदान में कितने खिलाड़ी अपना जलवा बिगड़ते हैं और एक ऐसे ही खिलाड़ी के में बात कर रहे हैं जो अपने राज्य उत्तराखंड के रहने वाले हैं बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मयंक मिश्रा काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और मैदान में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उत्तराखंड के रुद्रपुर के मयंक मिश्रा ने फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब से से खेलते हुए लांचेस्टर के खिलाफ 5.3 ओवर में 7 रन देकर पांच विकेट ले ली है। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद हर कोई मयंक मिश्रा की जमकर तारीफ कर रहा है।
बता दें कि मयंक मिश्रा कुछ दिनों पहले खेल के दौरान चोटिल हो गए थे मगर चोट लगने के बावजूद उन्होंने जबरदस्त वापसी कर महज 5.3 ओवर में ही 5 विकेट ले लिए हैं। उसके बाद हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। हालांकि इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। लांचेस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.3 ओवर में 128 रन बनाए और जवाब में फिलाडेल्फिया की पूरी टीम 95 रनों पर ऑल आउट हो गई।रुद्रपुर निवासी मयंक मिश्रा परिवार के साथ हल्द्वानी के लालडांठ में रहते हैं। वे उत्तराखंड की रणजी टीम के ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिसने हैट्रिक ली है। बीते दिनों उनका चयन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए हुआ था। उन्हें फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब की 11 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है उत्तराखंड के गेंदबाज मयंक मिश्रा काउंटी क्रिकेट की शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम किए हुए हैं। हाल ही में फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब से खेलते हुए मयंक ने ब्लेडॉन क्रिकेट क्लब के पांच खिलाडिय़ों को आउट किया। 14.5 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने ब्लेडॉन के खिलाफ 6 मेडन भी लिए थे। बता दें कि मयंक काउंटी क्रिकेट के 12 मैचों में 32 विकेट ले चुके हैं और इसी के साथ उन्होंने एक अर्द्धशतक सहित 256 रन भी बनाए हैं। काउंटी क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन से उनके कोच एवं नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन जुड़े पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाएं दी।