उत्तराखंड -यहां महसूस किया गया भूकंप के जोरदार झटके, जानिए कितने तीव्रता का था भूकंप

खबर शेयर करें -

भूकंप के जोरदार झटके राज्य के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में महसूस किये गये हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का यह झटका बागेश्वर में 12 बजकर 19 मिनट पर आया। वहीं पिथौरागढ़ में 12 बजकर 18 मिनट पर महसूस हुआ। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 नापी गई है। झटके महसूस होने पर लोग अपने—अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए और कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान होने की सूचना नही है। ज्ञात रहे कि भूकंप के लिहाज से प्रदेश के अति संवेदनशील और संवेदनशील दो भागों में बांटा गया है। जोन 05 अति संवेदनशील और जोन 04 संवेदनशील माना जाता है। हिमालयी प्रदेशों में शामिल उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से खासे ऐहतिहात की जरूरत है। राज्य के अति संवेदनशील जोन 05 में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं। जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन 04 में शामिल हैं। इसके अलावा देहरादून व टिहरी दोनों जोन चार व पांच में आते हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी बबीता जोशी 26 जनवरी 2023 को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999