उत्तराखंड-यहां महिला को डेढ़ महीने का भरोसा पड़ता भारी, युवक ने की थी शादी के नाम पर युवती को हरियाणा में बेचने की तैयारी

खबर शेयर करें -

राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बनकोट क्षेत्र से मानव तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि यहां पर एक महिला को शादी के नाम पर हरियाणा में बेचने की तैयारी थी। अच्छा हुआ कि मामला पहले ही पुलिस तक पहुंच गया और आरोपी की गिरफ्तारी हो गई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला को उसने शादी व नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। वो उसे अपने साथ हरियाणा ले जा रहा था, लेकिन पकड़ा गया। बता दें कि गत दिवस को सेराघाट पुलिस को एक महिला को बेचने के लिए बाहर ले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत जांच शुरू कर दी। जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग की जाने लगी। इस दौरान वाहन संख्या यूके01टीए-1662 को चेकिंग के लिए रोका गया.पुलिस ने जीप में अपने बच्चे संग बैठी महिला से पूछताछ की तो उसने पुलिस को सबकुछ बता दिया। डरी हुई महिला ने कहा कि मुझे शिवा नाम का युवक अपने साथ ले जा रहा था। वो मुझसे डेढ़ महीने से फोन पर बात कर रहा था।

यह भी पढ़ें -  1 नवंबर से 3 नवंबर तक मनाया जाएगा गंगा महोत्सव

इसने कहा कि मुझसे शादी करेगा, नौकरी दिलाएगा। इसके बाद युवक उसे फरीदाबाद लेकर जा रहा है। महिला को युवक के इरादों के बारे में कुछ पता नहीं था, लेकिन पुलिस मामले को लेकर सतर्क थी। पुलिस ने महिला को संग ले जा रहे लड़के को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की पहचान 25 वर्षीय शिवा पुत्र सुरेश के रूप में हुई। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वो महिला को बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहा था। महिला की किस्मत अच्छी थी जो कि उसे समय रहते बचा लिया गया। पुलिस ने महिला को सकुशल उसके घर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999