उत्तराखंड- यहां घर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़

खबर शेयर करें -

देह व्यापार को लेकर देहरादून पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल लगी है बता दें कि थाना सेलाकुई पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने बायांखाला में देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। बायांखाला में घर के अंदर रैकेट चलाने वाली सरगना सेलाकुई में कास्मेटिक की दुकान चलाती है। सरगना ने देह व्यापार के लिए दिल्ली और सहारनपुर उत्तर प्रदेश से लड़कियां बुलाई थी। टीम ने तीन महिलाओं समेत पांच को गिरफ्तार कर देह व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष सेलाकुई ने एसएसआइ आलोक गौड़, दारोगा रतन सिंह बिष्ट, बबीता रावत, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून के दारोगा मोहन सिंह ठाकुर, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, सिपाही मनवीर शाह, धर्मेंद्र, रैना रावत की एक टीम गठित की। टीम ने क्षेत्र में सुरागरसी की। 20 अगस्त की मध्य रात्रि टीम को जानकारी मिली कि थाना सेलाकुई क्षेत्र के बांयाखाला में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सरगना पायल मित्तल और इस्तियाक उर्फ राज है।सूचना पर संयुक्त टीम ने बायांखाला में पायल मित्तल के घर पर दबिश दी, जहां पर दो अलग-अलग कमरों में तीन महिला और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। पुलिस पूछताछ में सरगना पायल मित्तल ने स्वीकार किया कि यह मकान कुछ समय पहले लिया था। उसके पति का लगभग दो वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है,

यह भी पढ़ें -  बेटे के इलाज के लिए दिल्ली जा रहे कपड़ा व्यवसाई की पत्नी की सड़क हादसे में मौत

वह सेलाकुई में कास्मेटिक की दुकान चलाती है। अधिक पैसा कमाने के लालच में उसने अपने मकान में देह व्यापार का धंधा शुरू करा दिया।उसके कुछ महिलाओं और पुरुषों से भी संपर्क है, जो इस धंधे में संलिप्त हैं। महिला उनसे फोन पर संपर्क कर सेलाकुई स्थित अपने घर में बुलाती है इसमें इस्तियाक उर्फ राज ग्राहकों से संपर्क कर उनको घर तक लाने में उसका साथ देता है। इस घिनौने कार्य में आने वाली महिलाओं और लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का 50 फीसद दिया जाता है। सरगना पायल मित्तल ने 19 अगस्त को दिल्ली से प्रियंका सिंह व सहारनपुर से तरन्नुम को बुलाया था।गिरफ्तार पांचों आरोपितों ने अपनी पहचान पायल मित्तल निवासी बायांखाला सेलाकुई, प्रियंका सिंह निवासी कस्तूरबा नगर थाना विवेक बिहार शहादरा दिल्ली, तरन्नुम निवासी सिराज कालोनी, थाना मंगे, जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, इस्तियाक उर्फ राज निवासी ग्राम ढाकी सहसपुर, अक्षय वर्मा निवासी खेखड़ा बडागांव थाना बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। आरोपितों के पास से उनकी ओर से ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किए जा रहे मोबाइल फोन, अवैध सामग्री बरामद की गई। थाना सेलाकुई के प्रभारी थानाध्यक्ष आलोक गौड़ के अनुसार गिरफ्तार तीन महिलाओं समेत पांच आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999