
उत्तरकाशी जिले से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में एनसीसी भर्ती होने जा रही है। भर्ती में बीए और बीएससी प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स ही शामिल हो सकेंगे। यह भर्ती एनसीसी सीनियर डिविजन इकाई के लिए की जाएगी।भर्ती प्रक्रिया एनसीसी मुख्यालय से आए चयन अधिकारियों की देखरेख में महाविद्यालय परिसर में संपन्न होगी।
एनसीसी प्रभारी भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विनय शर्मा ने बताया कि जो भी स्टूडेंट्स एनसीसी में भर्ती होना चाहते हैं, वो 11 अक्टूबर को भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इससे जुड़ी जानकारी के लिए एनसीसी प्रभारी डॉ. विनय शर्मा के नंबर 7017614072 पर संपर्क कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया 45 सीटों पर होनी है। भर्ती प्रक्रिया में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को अपने साथ आधार कार्ड और आईडी कार्ड लाना होगा।