उत्तराखंड -यहां देर रात हाईवे पर डंपर में घुसा ट्रक,मौत

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर के पास फोरलेन हाइवे पर देर रात एक डंपर में रेत भर रहे मजदूरों को अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। वहीं डंपर में घुसने से ट्रक के चीथड़े उड़ गये। जिससे हुए हादसे में चाल सहित एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा हादसे में घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी:गौलापार में गुलदार का आतंक,घर मे घुसा घटना सीसीटीवी में कैद

बता दें कि देर रात्रि अजीतपुर-मुकंदपुर फोरलेन मार्ग पर स्वार क्षेत्र के स्टोन क्रेशर से एक डम्पर खनिज लादकर आ रहा था कि अचानक डंपर का एक्सल टूट गया। एक्सल टूटने की वजह से डंपर से रेत नीचे हाइवे पर गिर गया। इस दौरान आसपास के मजदूरों को बुलाकर ट्रक ड्राइवर ने रेत उठाने का प्रयास शुरू किया। गांव मिलक-नौखरीद निवासी बंटी पुत्र छोटेलाल, शिवकुमार पुत्र रामपाल सिंह, पप्पू पुत्र प्रेम सिंह, देवीदास पुत्र केवल सिंह और रुपकिशोर पुत्र मौखी सिंह डंपर में रेत भर रहे थे कि तभी अचानक पीछे से आए पेपर लदे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक संख्या यूके 06 सीबी 0795 ने डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रक के चीथड़े उड़ गये और मजूदर बंटी पुत्र छोटेलाल और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक चालक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999