उत्तराखंड मौसम: इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश, रेड अलर्ट,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इससे बचाव और सतर्कता को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

video link- https://youtu.be/4rNKOwELk1Q?si=YeBr24s-Hn21ZwJj

यह भी पढ़ें -  कुमाऊँ-इस सरकारी कार्यालय में घुसा पानी और मालवा

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 29 जून से 1 जुलाई तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में तेज और अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के भी कई हिस्सों में भारी बारिश के कई दौर पड़ने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें -  Hemkund sahib yatra मार्ग से हटाई जा रही बर्फ, अंतिम चरण पर तैयारियां, 25 मई से शुरू होगी यात्रा


मौसम विभाग ने जनता से कहा है कि इस दौरान जलभराव, भूस्खलन और नदी-नालों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है। लोगों को दिन-रात सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से भी परहेज करने को कहा गया है।


प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों को भी सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। जनता से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999