उत्तराखंड: यहाँ जमीन नापने गई महिला पटवारी और कानूनगो पर एक परिवार ने किया हमला

खबर शेयर करें -



रामनगर (नैनीताल) : नैनीताल जिले के रामनगर में थारी क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कंदला गांव में भूमि विवाद को सुलझाने गई राजस्व टीम के साथ अभद्रता, धक्का-मुक्की और सरकारी दस्तावेज फाड़ने का मामला प्रकाश में आया। इस घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।

जानकारी के मुताबिक महिला पटवारी पूनम और कानूनगो हरीश यादव जमीन की नापजोख करने कंदला गांव पहुंचे थे। उसी दौरान विवादित भूमि के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने नापजोख रोकने के इरादे से टीम के साथ अभद्रता की। आरोप है कि महिला पटवारी के हाथ से सरकारी फाइल और दस्तावेज फाड़ दिए गए और टीम को जान से मारने की धमकी दी गई। इस कारण नापजोख की प्रक्रिया अधूरी रह गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार


रामनगर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। राजस्व निरीक्षक और पटवारी के साथ अभद्रता की गई है। सरकारी दस्तावेज फाड़े गए हैं। यह गंभीर अपराध है। मामले की सूचना रामनगर थाने को दे दी गई है। कानूनगो और पटवारी को तुरंत तहरीर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को विजयादशमी की बधाई, बोले सच्चाई का साथ देने वालों की होती है जीत


प्रमोद कुमार ने आगे चेतावनी दी कि सरकारी कामकाज में बाधा डालना, दस्तावेज नष्ट करना और राजस्व कर्मचारियों के साथ अभद्रता करना दंडनीय अपराध है। प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा।

राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने भी प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में कार्रवाई तेज की जाए…ताकि कर्मचारी सुरक्षित माहौल में अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999