सोमवार को राजधानी दून में उत्तराखंड युवा महोत्सव 2023 का आगाज हो गया है। युवाओं को देश एवं विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है। सीएम धामी भी कार्यक्रम में शिरकत की।
कौशल का उत्सव युवा महोत्सव उत्तराखंड 2023 का आगाज हो गया है। देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। सीएम धामी के साथ ही कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजान दास ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
युवा महोत्सव में भारी संख्या में युवा और विद्यार्थी मौजूद हैं। महोत्सव में रोजगार को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी।रोजगार एवं स्वरोजगार की युवाओं को जानकारी दी जाएगी। युवा महोत्सव कार्यक्रम में हर विभाग स्टाल का लगाया गया है।
युवा महोत्सव में IIT रुड़की के साथ MOU साइन किया गया। युवाओं को IIT रुड़की की ओर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथी ही महोत्सव में सीएम धामी की उपस्थिति में MICROSOFT के साथ भी MOU साइन किया गया। बता दें कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।