National Games : जूडो में उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने किया गोल्ड पर कब्जा, पिता को बताया प्रेरणा

खबर शेयर करें -

जूडो में उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने किया गोल्ड पर कब्जा

38वें नेशनल गेम्स (National Games) में उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. बता दें अभी तक उत्तराखंड की झोली में 20 गोल्ड आए हैं.

जूडो में उन्नति शर्मा ने किया गोल्ड पर कब्जा (Unnati Sharma won gold in Judo)

उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला जूडो 63 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा (Unnati sharma won gold in judo) कर लिया है. उन्नति ने अपनी जीत को अपने पिता को समर्पित किया है. उन्नति ने कहा उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा उनके पिता हैं. बता दें अभी तक उत्तराखंड की झोली में 20 गोल्ड आए हैं.

यह भी पढ़ें -  गुर्जर द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही थी जुताई…………. डीएफओ तराई पूर्वी ने अभियान चलाकर ट्रैक्टर किया जप्त……………. हुई यह कार्रवाई…………….

प्रभात कुमार और मीरा दास ने जीता गोल्ड मेडल

इसके अलावा कैनोइंग एंड क्याकिंग इवेंट में उत्तराखंड के प्रभात कुमार और मीरा दास ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इनके अलावा एथलेटिक्स के 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में सूरज पंवार ने सिल्वर और एथलेटिक्स की ही एक और स्पर्धा 10 किलोमीटर रेस वॉक में शालिनी ने भी सिल्वर मेडल जीता है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999