
Uttarkashi Landslide: उत्तराखंड में मानसून कहर बनकर बरस रहा है। गंगोत्री हाईवे में सोमवार को पहाड़ी से मलबा और भारी भरकम पत्थर सड़क पर आ गिरे। गनीमत ये रही कि उस समय हाईवे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।
गंगोत्री हाईवे में Landslide होने से यातायात ठप
सोमवार को गंगोत्री हाईवे पर नलूणा के पास पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। Landslide के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मार्ग को सुचारु करने के लिए मौके पर मशीनरी तैनात है। ख़राब मौसम के चलते हाईवे को सुचारु करने में दिक्कतें हो रही है।
Video link- https://youtube.com/shorts/vS7-I1HoxlU?si=sk_Ufk44NgWfwoP3
इन जिलों में 25 अगस्त को ख़राब रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।