U19 Asia Cup में वैभव सूर्यवंशी का कमाल, 56 गेंदों में ठोकी सेंचुरी- Vaibhav Suryavanshi Century

खबर शेयर करें -

Vaibhav Suryavanshi Century: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप 2025(u19 asia cup) में कमाल कर दिया। इस टूर्नामेंट की शुरुवात ही उन्होंने शतक के साथ की है। पहले मुकाबले में भारत और यूएई आमने-सामने थी। आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर ये मैच खेला गया।

टॉस जीतकर यूएई ने पहले गेंदबाजी चुनी। इसी बीच भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आए भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ अपनी क्लास दिखाई।

यह भी पढ़ें -  यहां खेत में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, तीन दिन से लापता था मासूम

अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का कमाल Vaibhav Suryavanshi Century

दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान आयुष म्हात्रे महज चार रन बनाकर आउट हो गए। एक छोर से वैभव सूर्यवंशी अपना गेम खेलते रहे। उन्होंने पांच चौके और नौ छक्कों की मदद से 56 गेंदों में शतक जड़ दिया। 21वें ओवर में उन्होंने अपना शतक पूरा किया।

56 गेंदों में ठोकी सेंचुरी

बताते चलें कि इससे पहले उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में भी शतक जड़ा था। अंडर-19 वनडे क्रिकेट में ये उनका दूसरा शतक है। इंग्लैंड दौरे के दौरान भी उन्होंने सैंचुरी मारी थी।

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट ने 3 प्रस्तावों को दी मंजूरी, विस्तार से पढ़ें

शुरुआत से ही वैभव ने यूएई के गेंदबाजों पर अटैकिंग मोड अपनाया। 30 गेंदों पर उन्होंने हाफ सैंचुरी मार ली थी। जिसके बाद वो और आक्रामक तरीके से खेलने लग गए। 16वें ओवर में उन्होंने तीन छक्के जड़े।

वैभव के नाम कई रिकॉर्ड है दर्ज

बता दें कि वैभव अभी महज 14 साल के है। उनके लिए ये साल काफी कमाल का रहा है। टी20 में उन्होंने इस साल तीन शतक जड़े। तो वहीं आईपीएल के इतिहाल में वो सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 35 गेंदों में गुजरात के खिलाफ शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें -  Haldwani-स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक स्थल स्वराज आश्रम में तिरंगा फहराकर कांग्रेसियों ने हर्षोल्लास संग मनाया स्वतंत्रता दिवस।

इसके अलावा वो सबसे युवा बल्लेबाज हैं जिसने टी20 में शतक जड़ा है। अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भी सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999