यहां खेत में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, तीन दिन से लापता था मासूम

खबर शेयर करें -
haridwar

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक खेत में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बच्चा बकरी चराने के लिए गया था और उसके बाद घर नहीं लौटा। बीते तीन दिनों से बच्चा लापता था। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खेत में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र मे तीन दिन से लापता बच्चे का शव जंगल में पड़ा मिला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर चुकी है। वहीं अब परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है। एसपी देहात और अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जिसके बाद टीम मामले की जांच में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें -  काली फाउंडेशन ने पैराओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को किया सम्मानित।

बकरी चराने के लिए गया था बच्चा

मिली जानकारी के अनुसार कलियर निवासी 13 वर्षीय उवेश 24 अक्टूबर को घर से बहार कावड़ पटरी के पास बकरी चराने के लिए गया था लेकिन वापस ही नहीं लौटा। जिसकी तलाश में परिजन और पुलिस जुटे थे वहीं परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी जिसमें कुछ रिश्तेदारों पर अपहरण का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-आखिर क्यों पीएम मोदी को डॉ. संतोष मिश्र ने भेजा ज्ञापन,पढे खबर

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा तीन लोगों के खिलाफ किया था। शनिवार को किसी ने बताया कि बच्चे का शव गन्ने के खेत में पड़ा है। आनन-फानन में पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और फिर लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999