मूल निवास, भू-कानून के साथ स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग,विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट के पास किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -


पौड़ी जिले में नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति के आवाह्न पर शहर के विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट के समेत हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर प्रदेश में मूल निवास, सशक्त भू कानून तथा स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।


धरना दे रहे लोगों ने बताया कि मूल निवास, भू-कानून समन्वय समिति के आवाह्न पर प्रदेश व्यापी आंदोलन गैरसैंण में किया जा रहा है। बताया कि नागरिक कल्याण मंच द्वारा प्रदेश में लंबे समय से उठ रही मूल निवास सशक्त भू-कानून तथा गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग का समर्थन करता है।

यह भी पढ़ें -  डिप्टी रेंजर का नशेड़ियों ने पत्थर मारकर फोड़ा सिर,हमलावर नशेड़ी युवक फरार


उन्होंने बताया कि आज मांगों के समर्थन में विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यालय पौड़ी में धरना प्रदर्शन किया गया। सरकार से जल्द प्रदेश तीनों मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। इस मौके पर नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति, कांग्रेस, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, व्यापार सभा समिति विभिन्न संगठनों और आम नागरिकों की भी इस दौरान मौजूदगी रही

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999