क्रशर संचालकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वाहन स्वामीयों ने दोबारा शुरू किया आंदोलन, एक हफ्ते गेट बंद रखने का किया ऐलान

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले लंबे समय से चल रहे आंदोलन को जहां एक तरफ समाप्त कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ भाड़े को लेकर वाहन स्वामियों और क्रशर यूनियन में अभी भी असमंजस की स्थिति बरकरार है।

क्षेत्र के वाहन स्वामियों, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान तथा प्रतिनिधियों के साथ मिलकर हल्दूचौड़ सामुदायिक भवन प्रांगण में बैठक कर स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा हल्दूचौड़ गौला गेट में उप खनिज का भाड़ा तय ना किए जाने तथा स्टोन क्रशर द्वारा वाहन स्वामियों का उत्पीड़न करने के चलते हल्दुचौड़ गेट बंद करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल शक्ति अभियान- हर घर जल

बैठक में मौजूद हल्दुचौड़ गेट अध्यक्ष कैलाश भट्ट ने कहा कि सभी वाहन स्वामी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे तथा जब तक स्टोन क्रशर संचालक उन्हें उचित भाड़ा नहीं दे देते तब तक वह गेट को बंद ही रखेंगे। अन्य गणमान्य लोगो ने उनकी बात का समर्थन करते हुए हल्दुचौड़ गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। खनन व्यवसायियों ने कहा कि 33.50 रुपए का भाड़ा तय हो जाने के बावजूद तत्काल चस्पा करने की बात रखी।

यह भी पढ़ें -  घोड़ासहन गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार, ऐसे फंसा पुलिस के जाल में

इस दौरान गौला खनन संघर्ष समिति के हल्दुचौड गेट के अध्यक्ष कैलाश भट्ट, ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुकमणी नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवकी मोहन दुम्का, पूरन पांडे, पूरन पाठक, रविंद्र सिंह, सावन पथनी, नंदा बल्लभ नैनवाल, इंदर सिंह नयाल, पूरन पाठक, नवल उपाध्याय, रमेश कांडपाल, नवीन अंडोला, महेश जोशी, लक्ष्मी दत्त दुम्का सहित कई वाहन स्वामी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999