जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने की प्राधिकरण की समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें -

नैनीताल ।
आज दिनांक 01.07.2021 को उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण,
न ैनीताल द्वारा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में सचिव एवं समस्त
अभियन्ता, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल उपस्थित थे। बैठक के दौरान
उपाध्यक्ष द्वारा अधीनस्थों को निम्नांकित बिन्दुओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही किये
जान े के निर्देश दिये गयेः-

  1. जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के समस्त क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार की
    शिकायतों का निस्तारण किये जान े हेतु व्हाट्सअप नं0-8439899488 जारी
    किया गया जिसमें केवल व्हाट्सअप के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी जा
    सकती है।
  2. शासन द्वारा संचालित एक बार समाधान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार
    करते हुये वर्तमान तक प्राप्त शमन प्रकरणों का त्वरित निस्तारण।
  3. क्षेत्रीय अनुसेवकों एव ं अभियन्ताओं के माध्यम से समस्त क्षेत्र का व्यापक
    भ्रमण करते हुये अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाना।
  4. प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं यथा-सूखाताल, सातताल, कोश्यांकुटौली
    में चल रहे सौन्दर्यीकरण एव ं विकास कार्यों का अनुश्रवण।
  5. प्रस्तावित योजनाओं के प्रेषित प्रस्तावों पर अनुश्रवण करते हुये सक्षम स्तर
    से भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही करवायी की जाय।
  6. निर्माण स्थल पर स्वीकृति से सम्बन्धी विवरण पीले बोर्ड पर अनिवार्य रूप
    से चस्पा किये जाने के निर्देश।
  7. कार्यालय में स्वीकृत हेतु प्राप्त प्रस्तावों का निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत
    निस्तारण।
  8. प्राधिकरण द्वारा आवासीय काॅलोनी विकसित किये जान े हेतु भूमि संग्रहण के
    लिये तत्काल कार्यवाही की जाय।
Advertisement
यह भी पढ़ें -  19 अगस्त को होगी जन्माष्टमी का अवकाश।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999