वीडियो-बेरोजगार संघ के प्रदर्शन में पूर्व सीएम हरीश रावत की ब‍िगड़ी तबियत

खबर शेयर करें -

देहरादून में बेरोजगारों का प्रदर्शन चल रहा है इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी बेरोजगारों के समर्थन में पहुंचे जहां पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत अचानक बिगड़ गई। वह बेरोजगार संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए थे। अचानक हरीश रावत धरना प्रदर्शन स्‍थल पर बेहोश हो गए। उनके बेहोश होते ही सभी लोग घबरा गए। वहीं उनको पुलिस वालों ने वहां से उठाया ले गई।

यह भी पढ़ें -  मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी ने किया साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण

देहरादून में प्रदर्शन के दौरान युवाओं के उपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं।

शुक्रवार सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। विपक्षी पार्टियां भी युवाओं के इस आंदोलन में कूद पड़ी हैं। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है।

यह भी पढ़ें -  भारतीय जनता पार्टी हल्दूचौड़ कार्यकारिणी का विस्तार

छात्रों के इस प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों से अपील करते हुए उनसे शांति बनाए रखने को कहा था. सीएम धामी ने कहा था कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क है. हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न ही छिपाया है।

यह भी पढ़ें -  Ind vs Nz Final: भारत को 252 रनों का मिला टारगेट, मिचेल-ब्रेसवेल ने जड़ा अर्धशतक

सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त कानून लाने का फैसला पहले ही कर लिया है. हम देश के सबसे कड़े एंटी-कॉपी पर काम कर रहे हैं. हमारी सरकार युवाओं के हित में लगातार फैसले ले रही है. सीएम ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में होने वाली सभी भर्तियां निष्पक्ष रूप से की जाएंगी।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999