पूरे प्रदेश में 15 जून के बाद जहां नदी नालों में खनन कार्यों पर रोक लग गई है तो वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र में शारदा नदी से लगे उचौलीगोठ इलाके के 28 हेक्टेयर खनन क्षेत्र में अवैध खनन का भंडारण कर खनन सामग्री मजदूरों द्वारा छनवा कर बेचे जाने के साक्ष्य को दर्शाती हुई क्लिप टनकपुर इलाके में सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वीडियो में नदी से लगे उचौलीगोठ इलाके में छन्ना लगाकर खनन सामग्री को मजदूरों द्वारा छानने एवं स्टोर करने का वीडियो सामने आने के बाद अब स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है।
ज्ञात हो कि पूर्व में खनन निकासी के दौरान उचौलीगोठ के 28 हेक्टेयर क्षेत्र में रीवर ट्रेनिग के तहत खनन निकासी के पट्टे जारी किये गये थे लेकिन ग्रामीणों ने गांव में भू कटाव और बाढ़ की सम्भावनाओ को देखते हुए खनन निकासी का जमकर विरोध किया, ग्रामीणों के विरोध के चलते प्रशासन को खनन निकासी बंद करने का फैसला लेना पड़ा लेकिन खनन का विरोध करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कई ग्रामीणों पर मुक़दमे दर्ज कर दिए गए थे, लेकिन अब जिस क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा प्रशासन द्वारा करवाये जा रहे खनन का विरोध किया जा रहा था वही अब बरसात के सीजन में गांव के ही कुछ दबंग लोगो द्वारा अवैध खनन के कार्य को अंजाम दे मोटी कमाई की जा रहीं हैं।


