नैनीताल। शहर में इन दिनों एक अनोखा चोर चर्चा का विषय बना हुआ है, जो घरों में सेंधमारी कर जेवर या नकदी नहीं, बल्कि बाहर सूख रहे कपड़े चुरा रहा है। अयारपाटा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से कपड़ों की चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोग परेशान हैं। वार्ड सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि कई बार शिकायतें मिलने के बाद लोगों ने अपने घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक को महंगे और ब्रांडेड कपड़े चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। शनिवार तड़के भी युवक एक घर से कपड़े चुराते हुए कैमरे में कैद हुआ।स्थानीय निवासियों ने सीसीटीवी फुटेज को वार्ड ग्रुप और सोशल मीडिया पर साझा कर आरोपी की पहचान करने और जल्द कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि कपड़े चोरी की यह घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे अब घर के बाहर कपड़े सुखाना भी असुरक्षित महसूस हो रहा है।
नैनीताल-घर के बाहर सुख रहे कपड़ों की चोरी का वीडियो वायरल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999