हर्षिल में फिर आफत की बारिश, उफान पर आई तेलगाड़ नदी,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। धराली के बाद हर्षिल घाटी में रविवार शाम को एक बार फिर तेलगाड़ नदी उफान पर आ गई। भारी बारिश के बाद नदी में अचानक बढ़े पानी और मलबे ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे हर्षिल बाजार, जीएमवीएन गेस्ट हाउस, पुलिस थाना और नदी किनारे के सभी भवनों को खाली करा

video link- https://youtube.com/shorts/4h83JHLHspw?si=dwmgjnKDRm3ZueVO

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- वार्ड संख्या 49 एवं 50 के लिए जन सुविधा शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन

दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेलगाड़ नदी में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर और भारी मलबा आने से भागीरथी नदी का प्रवाह अवरुद्ध होने और झील का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।दोपहर बाद हुई तेज बारिश से नदी का रौद्र रूप गंगोत्री हाईवे तक पहुंच गया। कई बार मलबा और तेज धार भागीरथी की ओर बढ़ी, जिससे आर्मी कैंप तक अलर्ट पर रखा गया है। धराली क्षेत्र में जहां खीरगंगा का मलबा लगातार बहता रहा, वहीं Telgad से आ रहे विशाल बोल्डरों ने Harshil Valley के लिए संकट और गहरा कर दिया है। फिलहाल प्रशासन और सेना की टीमें हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999