विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी (1)

हरिद्वार के लक्सर में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ चकबंदी लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। विजिलेंस ने आरोपी के कार्यालय और घर पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया।

2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार

देहरादून से आई विजीलेंस की टीम ने लक्सर के बसेड़ी गांव में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विजिलेंस की टीम ने गांव में स्थित चकबंदी कार्यालय से आरोपी लेखपाल बृजमोहन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज स्पेशल कोर्ट विजिलेंस में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा वाहन, चार श्रद्धालु घायल

विजिलेंस को मिली शिकायत पर हुई कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लेखपाल प्रह्लादपुर गांव निवासी अंकित नाम के किसान से उनकी जमीन को आबादी क्षेत्र में दर्ज करने की एवेज में रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित किसान ने विजिलेंस में आरोपी लेखपाल के खिलाफ डायल 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999