नगर पंचायत लालकुआं में हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था द्वारा हल्दूचौड़ महोत्सव के विजताओ को पुरस्कृत किया गया

खबर शेयर करें -

लालकुआं।
आज रविवार को नगर पंचायत लालकुआं में हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था द्वारा हल्दूचौड़ महोत्सव के विजताओ को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता शंकर कोरंगा ने कहा कि युवा पीढ़ी को चलना होगा, वरना दवाइयां चलने लगेंगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए खेलो को प्रोत्साहित करना होगा, तभी वह सही दिशा व दशा प्राप्त कर सकते है।
संचालन- रिम्पी बिष्ट ने किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 10 जिलों में 330 महिला होमगार्ड की भर्ती, 2 मिनट में पढ़िए पूरी डिटेल


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत के चेयरमेन लाल चंद ने कहा कि युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास करने के लिए सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता कर जनजागृति लानी होगी, तभी समाज की मुख्यधारा में समानता आ सकती है।
संस्थाध्यक्ष पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था इस तरह जनहित के कार्य करती रहेगी।।
इस अवसर पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम-अमन कश्यप, दूसरा-प्रकाश भट्ट व तीसरा- करन फुलारा ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम-पूजा बिष्ट, दूसरा-पिंकी व तीसरा वर्षा रावत ने प्राप्त किया। यहां मैराथन में प्रथम स्थान को साइकिल, दूसरे को कैम्पिंग टेंट व तीसरे स्थान को बैग दिया गया। वहीं नैनीताल बेस्ट डांसर विनर बने अक्की नेगी, जबकि दूसरा-हर्षवर्धन, तीसरा-नमन व विराट तथा एकल नृत्य जूनियर वर्ग में प्रथम-नरेंद्र सिंह, दूसरा-दिव्यांशी भट्ट, तीसरा-दिशा दुम्का, एकल नृत्य सीनियर वर्ग में प्रथम-अक्की नेगी, दूसरा-हर्षवर्धन व तीसरा-गौतम थापा, युगल नृत्य जूनियर वर्ग में नमन एंड विराट प्रथम व सीनियर वर्ग में प्रथम-सौम्या पतलिया व रक्षिता सामंत व समूह नृत्य में प्रथम- भावना ग्रुप व दूसरा- राधिका ग्रुप को मुख्य अतिथि भाजपा नेता शंकर कोरंगा व चैयरमेन लाल चंद द्वारा पुरुस्कृत किया गया । इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव कोरंगा, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष किशन सुयाल, पंकज गोस्वामी व राहुल रियांश उपस्तिथ सहित तमाम प्रतिभागी थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999