विकास पुरुष एन, डी, तिवारी के गांव को सड़क से जोड़े जाने की मांग को लेकर विधायक से मिले ग्रामीण,राजनैतिक गुरु के पैतृक गांव को सड़क मार्ग से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता।

खबर शेयर करें -

राम सिंह कैड़ा(विधायक)
धारी (नैनीताल)
विकास पुरुष स्व पंडित नारायण दत्त तिवारी के पैतृक गांव विकास खंड धारी की ग्राम पंचायत अकसोड़ा के ग्राम कुरई बमेटा गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम सिंह कैड़ा से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का मुख्यमंत्री रहते ऐतिहासिक विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाकर विकास पुरुष की ख्याति अर्जित करने वाले स्व पंडित नारायण दत्त तिवारी के पैतृक गांव को सड़क मार्ग से जोड़े जाने की मांग उठाई। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को जल्द ही सड़क निर्माण कराए जाने को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह पंडित नारायण दत्त तिवारी को अपना राजनैतिक गुरु मानते हैं और वह अपने कार्यकाल में उनके गांव को सड़क मार्ग से जोड़कर गुरुदक्षिणा देंगे,उन्होंने ग्रामीणों के निवेदन पर लोकनिर्माण विभाग समेत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जिम्मेदार अधिकारियों से दूरभाष पर उक्त महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण हेतु तत्काल कार्ययोजना बनाए जाने को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त सड़क बनाना उनकी प्राथमिकता है और इस गांव को सड़क से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान मुख्यरूप से विजय बमेटा,दिनेश तिवारी,प्रमोद बमेटा,विक्की बमेटा, कार्तिक बमेटा,नवीन बमेटाआदि मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999