

विकासनगर के सिंघनीवाला क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ था. पुलिस ने बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बस पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया था.
videolink- https://youtube.com/shorts/CaCBCBwyuCA?si=7Zrc_uXQpnw2mjSU
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
सोमवार दोपहर दो बजे करीब विकासनगर के सिंघनीवाला क्षेत्र में लोडर और बस की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई थी. जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई. बस पलटते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी सामने आया. जिसमें आरोपी चालक हादसे के बाद भागता हुआ नजर आ रहा है.
हादसे में दो ने गंवाई थी जान
पुलिस ने मंगलवार को बस चालक खालिद पुत्र इकबाल निवासी शेरपुर को सहसपुर के हसनपुर गांव अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. बता दें सड़क हादसे में एक किशोर समेत एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.