बाघ के आतंक से परेशान गौलापार के ग्रामीणों ने दिया,वन संरक्षक कुमाऊं को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र के सुदंरपुर रैक्वाल, जीतपुर, कालुपुर पोखरिया, मानपुर व प्रतापपुर में बाघ के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन संरक्षक कुमाऊं को ज्ञापन सौंपकर बाघ के आंतक से निजात दिलाने और बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना था कि बाघ का आंतक इतना बढ़ चुका है कि अब लोग घरों से निकलने में भी डर रहे है। गौलापार में जंगल से सटे गांवों में बाघ से आतंक से परेशान दर्जनों ग्रामीण शनिवार को ग्राम प्रधान उमा रैक्वाल के नेतृत्व में वन संरक्षक कुमाऊं कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि इलाके में बाघ के आतंक से दहशत का माहौल है। कुछ दिनों पूर्व बाघ ने दो महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया। किसी तरह महिलाओं ने अपनी जान बचाई। इस घटना के अगले ही दिन बाघ ने गोशाला से एक गाय का अपना निवाला बना दिया। इसके बाद बाघ अब तक पांच पालतु कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है। उन्होंने बाघ के लगातार बढ़ते हमलों को देखते हुए बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नीरज रैक्वाल, ललित मोहन, वीएस पडियार, महिपाल रैक्वाल, भुवन चंद्र सती, लीला देवी, अर्जुन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र सिंह रैक्वाल आदि शामिल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  प्रदेश में तेजी से फैल रही एचएफएमडी बीमारी ,जानिए इसके बारे में

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999