कारगिल विजय दिवस पर शहीद देवी दत्त खोलिया को ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्दुचौड आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हल्दुचौड परमा में शहीद देवी दत्त खोलिया को पूर्व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त ग्राम प्रधान बी.डी. खोलिया एवं अन्य ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस दौरान शहीद की वीरांगना आशा खोलिया को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
ज्ञात हो कि अमर शहीद देवी दत्त खोलिया राजौरी के पूंछ सेक्टर में 1999 कारगिल विजय के दौरान देश की रक्षार्थ आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए ।आज इस गांव के लोग शहीद के शहादत को नमन करते हुए उनको पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। तथा राष्ट्र के लिए उनके द्वारा अपने प्राणों को निछावर करने वाले ऐसे सपूत को आज कारगिल विजय दिवस अवसर पर याद किया ।तथा वक्ताओं ने भारत माता की जय
अमर शहीदों को शत-शत नमन के नारे लगाए।


इस पुष्पांजलि कार्यक्रम मै शहीद की वीरांगना आशा खोलिया को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रधान बी.डी. खोलिया सूबेदार गोपाल दत्त खोलिया, हवलदार केवला नंद खोलिया धर्मानंद खोलिया गौ भक्त गोपीनाथ दास, दीवान सिंह पवार, समाजसेवी गोपाल जोशी, गिरीश खोलिया, दया भट्ट, भैरव दत्त पांडे ,संजय जग्गी,रमेश बचखेती कुंती माता देवकी देवी कौशल्या देवी ममता खोलिया प्रेमा खोलिया व शहीद के सुपुत्र राकेश खोलिया समेत अनेकों ग्रामीण महिलाएं बच्चे मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी व काठगोदाम को जोडने वाली रेलवे लाईन नम्बर-3 का चोरगलिया रेलवे क्रासिंग के पास गौला नदी के द्वारा भूकटाव का आयुक्त दीपक रावत ने स्थलीय निरीक्षण किया

Advertisement