बागजाला आंदोलन में दिखा महिलाओं की बड़ी भागीदारी जीत की गारंटी है : विमला रौथाण

खबर शेयर करें -
  • अनिश्चितकालीन धरना नवें दिन भी जारी

बागजाला गांव में आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन नवें दिन भी जारी रहा।

नवें दिन के धरने की मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रगतिशील एसोसिएशन ‘ऐपवा’ की संयोजक विमला रौथाण ने कहा कि, सरकार की जन विरोधी नीतियों की सबसे बड़ी मार महिलाओं पर पड़ती है। इसलिए हर एक आंदोलन में महिलाओं की बड़ी भागीदारी होती है, और महिलाओं की बड़ी भागीदारी आंदोलन की जीत की गारंटी होती है। चिपको आंदोलन, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन, नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन, वन आंदोलन, बिंदुखत्ता आंदोलन में महिलाओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही और आज बागजाला गांव के अनिश्चिकालीन आंदोलन में भी महिलाएं जिस तरह बढ़ चढ़कर शामिल हो रही हैं उससे विश्वास दृढ़ होता है कि इस आंदोलन की जीत सुनिश्चित है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल मामले में मुकदमा दर्ज..

अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, भाजपा सरकार के गरीबों को उजाड़ने के मंसूबों को समझना और उससे संघर्ष करना बहुत जरूरी है, इसलिए आंदोलन में मजबूती से डटे रहने की जो भावना आप प्रदर्शित कर रहे हैं उससे ही सरकार को मालिकाना अधिकार के लिए बाध्य किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -उपचुनाव से पहले भाजपा नेता की ऑडियो हुई वायरल, पढ़े खबर

आज के धरने में ऐपवा संयोजक विमला रौथाण, आनन्द सिंह नेगी, विमला देवी, वेद प्रकाश, पंकज चौहान, हेमा देवी, हरदित्ता सिंह, निर्मला शाही, कमल जोशी, परवेज अंसारी, किरन प्रजापति, मीना भट्ट, चन्दन सिंह मटियाली, सुलेमान मलिक, भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, मो यासीन, दीपाली, सना नईम, पार्वती, सोहन लाल, भोला सिंह, कमल, हीरा देवी, विक्की नेगी, हाशिम, लक्ष्मी, रेशमा, जेबुन्निसा, सुषमा, मनी राम, दीवान राम, पिंकी चौहान, निर्मला, मीना, मधु, दुर्गा देवी, तुलसी, उमा, हेमा, पुष्पा, मिथलेश, रेखा रानी, नाजरीन, फरजाना, सलमा, सोनी देवी, रानी, चंद्रा आर्य, नजमा, प्रताप सिंह, यशपाल, मनोज सिंह, प्रकाश राम, सोनू देवी आदि समेत बड़ी संख्या में बागजाला गांव के ग्रामीण शामिल रहे। धरना जारी रहेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999