भारत निर्वाचन आयोग के समय-समय पर जारी दिशा निर्देश के अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 की सफल सम्पदनार्थ हेतु जनपद के नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी/सहायक अधिकारी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के साथ विचार-विमर्श हेतु जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्वक और निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने के प्रतिबद्व है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारिया कर बची हुई कमियों को भी पूरा कर लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, इसलिए किसी भी सार्वजनिक स्थान पर किसी भी राजनैतिक दल की प्रचार सामग्री जैसे होर्डिंग्स, बैनर्स, पम्फलेट, वाल पेन्टिग आदि नहीं पाई जानी चाहिए और न ही निजी भवन, स्थानों पर ही स्थायी प्रवृति की कोई प्रचार सामग्री न हो तथा अस्थायी चुनाव सामग्री भी बिना रिटर्निंग आफिसर की बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति किसी की निजी सम्पत्ति पर चुनाव से संबंधित प्रचार सामाग्री का प्रयोग न करे। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन चैकिंग के दौरान अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें और कोई भी गतिविधि बिना रिकार्डिंग के न की जाए ताकि पारदर्शिता के साथ-साथ किसी भी आपत्ति करने का अवसर प्राप्त न हो सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य को भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप सम्पन्न कराये जाने को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य समयबद्धता के साथ अन्जाम दिये जायें।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक के दौरान पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह पींचा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफलटिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी रिचांशु शर्मा, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, डीआईओ एनआईसी अशोक गुंठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे समेत निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
कोरोना एवं इसके नये वेरिएंट ओमिक्रोन वायरस से सावधान रहे, मास्क का प्रयोग करें और उचित दूरी का पालन करें।