जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज अपने कार्यालय कक्ष में गूगल मीट के माध्यम से जनपद के प्रधानों व जनप्रतिनिधियों से वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा हैं। इससे बचाव के लिए सोमवार से बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया।
उन्होंने बताया कि इसमें उन्हीं लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है, जिन्हें दूसरी डोज लगवाएं नौ माह बीत गए हैं। साथ ही इसमें पहले चरण में हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्करों, 60 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दो बड़ी लहरों को हम देख चुके हैं, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। पिछली दो लहरो में बहुत से लोगो ने अपनो को खोया हैं। जिसका दुख शायद कभी कम नही हो सकता। इसलिए स्वयं और परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए शासन की ओर से जारी हर गाइड लाइन का पालन करें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को दूसरी डोज लगे नौ माह पूरे हो गए हैं, उन सभी लोगों को बूस्टर डोज लगवाना चाहिए। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि यदि किसी के भी क्षेत्र में किसी को भी कोविड सम्बन्धित को लक्षण आते हैं, तो तुंरन्त उसकी सैंपलिंग व टेस्टिंग कराये और उसे अस्पताल में भर्ती कराये। जनपद में कोविड से सम्बंधित ऑक्सीजन प्लांट, आई0सी0यू0 जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
साथ ही किसी भी प्रकार की कोविड सम्बंधित जानकारी के लिए आपदा कन्ट्रोल रूम में 24*7 कॉल कर सकते हैं।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में वैक्सिन लगाने के लिए प्रेरित करे साथ ही अपने स्तर से शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का प्रचार प्रसार करें।
इस दौरान गूगल मीट से मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत व मुख्य चिकित्साधिकारी के0के0 अग्रवाल भी जुड़े रहे।
विनीत तोमर ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज अपने कार्यालय कक्ष में गूगल मीट के माध्यम से जनपद के प्रधानों व जनप्रतिनिधियों से वार्ता की
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999