आइटीबीपी के हिमवीरों की वीरांगनाओं के सम्मान में आयोजित वीर नारी सम्मान समारोह

खबर शेयर करें -

लालकुआं। भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा वर्ष 2020 में दिवंगत आइटीबीपी के हिमवीरों की वीरांगनाओं के सम्मान में आयोजित वीर नारी सम्मान समारोह के दौरान हल्द्वानी निवासी मृतक हिमवीर की पत्नी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। भारत तिब्बत सीमा पुलिस की 34 वी  वाहनी परिसर में आयोजित वीर नारी सम्मान समारोह के दौरान बटालियन परिसर में निवास करने वाले हिमवीरों एवं उनके परिजनों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा, पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत

जिनकी मौजूद अतिथियों ने भारी प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी में निवास करने वाली ऊषा देवी  पत्नी स्वर्गीय चौमू सिंह को स्मृति  चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2020 में बटालियन में ड्यूटी के दौरान आईटीबीपी के जवान चौमू सिंह की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। उषा देवी को यह स्मृति चिन्ह 34 वी वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह एवं हिमवीर वाईफस वैलफेयर  एसोसिएशन की चीफ  पैट्रन मीनाक्षी जाखड़ द्वारा  प्रदान किया गया। इस दौरान बटालियन की वरिष्ठ अधिकारियों ने 34 वी वाहिनी के कमांडेंट द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। 

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999