केरल राज्य का भ्रमण कर वापस लौट रहा दुग्ध संघ के पदाधिकारियों का वाहन टांडा रूट में पलटा

खबर शेयर करें -

दुग्ध क्रांति को तेज गति प्रदान करने के उद्देश्य से केरल राज्य का भ्रमण कर वापस उत्तराखंड को लौट रहा दुग्ध उत्पादकों एवं दुग्ध संघ के वरिष्ठ अधिकारियों का वाहन टांडा रोड में आज तड़के वाहन के सामने अचानक जंगली जानवर आ जाने के चलते पलट गया, जिसमें दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, उनकी पत्नी और दो डायरेक्टरों समेत आधा दर्जन से अधिक उत्पादक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें हल्द्वानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  महानगर कार्यालय में प्राकृतिक उत्तराखंड की संस्कृति को समर्पित लोक पर्व हरेला पर्व के उपलक्ष में महानगर युवा मोर्चा द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया


दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि दिनांक 17-01- 2023 की प्रातः बेलबाबा मंदिर के पास नैनीताल दुग्ध संघ का वाहन संख्या:- UK 04AH- 5166 जो दिल्ली से हल्द्वानी आते समय बीच सड़क पर अचानक जंगली जानवर के आने के कारण जानवर को बचाने के चक्कर में वाहन असंतुलित होकर रोड में पलट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया है, जिसमे चालक कमलेश कुमार के सिर मे चोट लगने के कारण अनेक टांके लगे हैं, इनके अलावा दीपा रेकवाल, गीता दुम्का, संचालक नेंनीताल दुग्ध संघ , पार्वती बोरा, और दुग्ध उत्पादक, बबीता सहित कई लोग जख्मी हुए हैं, जिनका हल्द्वानी के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है साथ ही गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है, उन्होंने उक्त तहरीर में कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है। उक्त घटना आज प्रातः लगभग 5 बजे की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999